नागालैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 359 हुई
नागालैंड में काेरोना वायरस (काेविड-19) महमारी तेजी से पांव पसार रही है और राज्य में कोरोना के 29 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 359 पर पहुंच गयी है।

कोहिमा। नागालैंड में काेरोना वायरस (काेविड-19) महमारी तेजी से पांव पसार रही है और राज्य में कोरोना के 29 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 359 पर पहुंच गयी है।
गृह सचिव अभिजीत सिन्हा ने बुधवार रात कोविड-19 की नियमित ब्रीफिंग में बताया कि राज्य में कोरोना के 29 और नये मामले सामने आए है जिसमें से 15 मामले कोहिमा, दो जुन्हेबोटो और 12 कोहिमा के पास जखामा सैन्य छावनी से हैं। राज्य में कल तक 148 मरीज स्वस्थ हो गए और इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले 211 रह गये हैं। श्री सिन्हा ने बताया कि सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कोविड-19 अस्पतालाें में उपचार किया जा रहा है और ये सभी मामले बिना लक्षण वाले हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम के तहत पेरेन जिले में कोरोना के सबसे अधिक 83 मामले पाए गए हैं और इसके बाद कोहिमा में 48, दीमापुर में 38, मोन में 23 तथा तुएनसांग और जुन्हेबोटो जिलों में तीन-तीन मामले हैं।


