Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में 1.06 करोड़ के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1.06 करोड़ के करीब पहुंच गई

देश में 1.06 करोड़ के करीब पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
X

नई दिल्ली। देश में मंगलवार को कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1.06 करोड़ के करीब पहुंच गई, लेकिन राहत बात यह रही कि संक्रमण के नए मामलों की तुलना में इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या अधिक रही।

विभिन्न राज्यों से मंगलवार देर रात तक प्राप्त रिपोर्टाें के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 13, 445 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ पांच लाख 96 हजार 107 हो गयी। इसी दौरान 16,814 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 102,44,677 हो गयी। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.66 फीसदी हो गयी है। देश में सक्रिय मामले 3,369 और घटकर 1,94,292 पर आ गयी। देश में इस समय सक्रिय मामलों की दर 1.90 प्रतिशत है। इसी अवधि में 150 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,52,743 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.44 फीसदी है।

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में मंगलवार को 2274 की और गिरावट होने के बाद घट कर 48,406 रह गये।

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 2,294 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,94,977 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 4,516 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 18,94,839 हो गयी है तथा 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 50,523 तक पहुंच गया।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 94.98 फीसदी पर पहुंच गया जबकि मृत्यु दर 2.53 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मामलों में गिरावट होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या मंगलवार को बढ़ कर 70,000 के पार पहुंच गयी।

केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज नये मामले और सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 6,186 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,57,381 पहुंच गयी और 4,296 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 7,83,393 हो गयी। इसी अवधि में 26 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,507 हो गयी है।

राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 1,864 और बढ़ कर 70,262 पहुंच गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने के बावजूद सक्रिय मामले अब 2,334 रह गए हैं। राहत की एक और बात यह है कि राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.93 फीसदी पर स्थिर रही है।

दिल्ली में मंगलवार को सक्रिय मामले महज एक और घटकर अब 2,334 रह गये। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में मामूली कमी होने से सक्रिय मामलों में यह कमी दर्ज की गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 231 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,32,821 तक पहुंच गयी है जबकि 222 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,19,723 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.93 फीसदी पर स्थिर रही है।

इस दौरान 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,764 पर पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.70 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में फिर से गिरावट दर्ज की गयी है।

राज्य में मंगलवार को 645 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9.33 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामले घट कर 7,800 रह गये।

कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में भी कर्नाटक अब तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर आ गया है जबकि महाराष्ट्र पहले स्थान पर है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,33,077 हो गयी है। इस दौरान 807 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 9,13,012 हो गयी है। इसी अवधि में छह और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,181 हो गया है।

नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामले 187 और घट कर अब 7,865 रह गये।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पूरे देश में उत्तर प्रदेश के बाद चौथे स्थान पर है।

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ हाेने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में 238 की और कमी दर्ज की गयी जिससे इनकी संख्या घटकर मंगलवार को 5,487 रह गयी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में उक्त अवधि के दाैरान 543 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,31,866 तक पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी। इस दौरान राज्य में 772 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,14,098 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 97.86 फीसदी हो गयी है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से नौ और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,281 हो गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it