ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7545 हुई
ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 229 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7545 तक पहुंच गयी।

भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 229 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7545 तक पहुंच गयी। इसी अवधि में दो और मरीजों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़ कर 27 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को बताया कि मृतकों में एक 49 वर्षीय व्यक्ति गंजम जिले और दूसरा 57 वर्षीय पुरूष अंगुल जिले से था, जिनकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने बातया कि प्रदेश के 19 जिलों से उक्त अवधि में कोरोना के 229 नए मामले सामने आए हैं , जिनमें से 193 मामले क्वारंटीन सेंटरों से और बाकी 36 स्थानीय के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी दस जिलों में सप्ताहांत में पहले ही बंद की घोषणा की है जहां कोरोनो के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है और प्रदेश के सभी शैक्षिणक संस्थानों को 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 229 नए मामलों में से गंजम जिले से 95, बालासोर से 24, जाजपुर से 22, खोरदा से 21, सुंदरगढ़ से 17, कटक से 12 और जगतसिंहपुर से 10 मामले हैं।
राज्य सरकार ने आज से प्रदेश के तीन मुख्य भवन लोक सेवा भवन, खारवेला भवन, कृषि भवन और राजीव भवन के सभी महत्वपूर्ण विभागों के परिसरों में आम लोगों का प्रवेश वर्जित किया है। राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। अभी तक भुवनेश्वर नगर निगम इलाकों से कोरोना के नए 332 पॉजिटिव मामले और पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हालांकि 192 कोविड मरीज कोरोना से मुक्त हो गयी है लेेकिन अभी तक 135 सक्रिय मामलों को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।
प्रदेश में एक जुलाई की देर रात तक कम से कम 2,74,672 नमूनों को परीक्षण किया जा चुका है और 7,545 लोगों की कोरोना परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तथा 5,353 मरीज कोरोना मुक्त हो गए है और 2,157 मामले सक्रिय हैं। इसके अलावा राज्य में 27 मरीजों की कोरोना के संक्रमण से मौत हो चुकी है। इस बीच आठ और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है लेकिन प्रशासन ने बताया कि उनकी मौत कोराना के अलावा अन्य कारणों से मौत हुई है।
इस बीच पुरी जिला कलेक्टर बलवंत सिंह ने बुधवार को पुरी शहर के पांच इलाकों में कोरोना के 12 पॉजिटिव मामले पाए जाने के बाद पांच इलाकों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है। पुरी के रेलवे स्टेशन के परिसर में कोरोना पॉजिटव मामले के पाए जाने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया।


