Top
Begin typing your search above and press return to search.

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4000 के पार

ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 146 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,055 हो गयी है।

ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4000 के पार
X

भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 146 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,055 हो गयी है।

राज्य के सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 15 जिलों में कोरोना संक्रमण के 146 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में 128 विभिन्न क्वारंटीन केन्द्रों से और बाकी 18 स्थानीय संक्रमित मामले हैं।

आदिवासियों के वर्चस्व वाले कंधामल जिले से सबसे अधिक 48 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसके बाद भद्रक और कटक जिले से 19-19, बालासोर और गंजाम जिले से आठ-आठ मामले सामने आए है।

नये कोरोना संक्रमण मामलों में ओडिशा दमकल विभाग के नौ कर्मी भी शामिल हैं जो हाल ही में चक्रवाती तूफान अम्फान प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों के बाद पश्चिम बंगाल से लौटे थे।

पश्चिम बंगाल से वापस लौटे नौ दमकल कर्मियों के संक्रमित होने के साथ राष्ट्रीय राहत मोचन बल (एनडीआरएफ), ओडीआरएएफ और ओडिशा अग्निशमन सेवाओं के अब तक 158 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में अभी तक 2,02,213 नमूनों के परीक्षण किए गए है और 4,055 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा रविवार को 114 मरीजों के कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक होने की रिपोर्ट के साथ राज्य में 2,708 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

राज्य के 30 में से कम से कम 14 जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक होने की रिपोर्ट मिली है और राज्य के कुल संक्रमितों में से 80 प्रतिशत से अधिक इन 14 जिलों से हैं। प्रदेश का गंजाम जिला 690 कोविड-19 मामलों के साथ लगातार संक्रमितों के मामलें में शीर्ष पर बना हुआ है और खोरधा में 362, कटक में 349 और जाजपुर से 341 मामले सामने आए हैं।

दूसरी ओर 202 सक्रिय मामलों के साथ कटक जिला शीर्ष पर है और इसके बाद खोरधा में 120, कंधामल में 112, गंजाम में 89 और मयूरभंज में 84 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। उन्होंने बताया कि तीन मई से अभी तक 5,43,905 प्रवासी प्रदेश में लौट चुके हैं। राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य में लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए आजीविका प्रदान करने के लिए मनरेगा के तहत 20 करोड़ दिनों के काम का लक्ष्य रखा है।

राज्य सरकार ने 1.3 लाख से अधिक तालाबों की खुदाई का लक्ष्य रखा है। सरकार ने बड़े पैमाने पर राज्य में वनीकरण के लिए अगस्त से पहले 15 करोड़ पौधे लगाने की योजना भी बनाई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it