प्रयागराज में तीन नए कोरोना मरीजों के मिलने से संख्या हुई 13
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीन नए कोरोना मरीजों के मिलने से मंगलवार को जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तीन नए कोरोना मरीजों के मिलने से मंगलवार को जिले में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी।
नोडल अधिकारी डा गणेश प्रसाद ने बताया कि मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हुई जांच के बाद तीन नए पाॅजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। तीनों ही नए संक्रमित मरीज लूकरगंज में पाये गये संक्रमित इंजीनियर वीरेन्द्र सिंह के परिवार के ही सदस्य हैं। इस तरह प्रयागराज में वर्तमान में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है।
उन्होने बताया कि इन 13 कोरोना पॉजिटिव में एक तब्लीगी जमात में शामिल होकर नई दिल्ली से लौटे इंडोनेशियाई जिले का पहला संक्रमित मरीज था, इलाज के बाद वह स्वस्थ हो चुका है। इंजीनियर और उसकी पत्नी पहले से ही कोरोना पाॅजिटिव है। दोनों इस समय एसआरएन अस्पताल में भर्ती हैं।
गौरतलब है कि इंजीनियर परिवार में पांच लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। परिवार में कुल 20 लोग हैं, जिनमें 11 लोगों की जांच हो चुकी है। हालांकि अभी परिवार के नौ सदयों की जांच होनी है।
शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित चार नए मरीज पाए गए थे। यह सब पिछले दिनों मुंबई, नासिक, इंदौर जैसे शहरों की यात्रा करके लौटे थे। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुई जांच में चारों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। इसमें एक मरीज शहर के लूकरगंज का रहने वाला था। दूसरा मरीज सैदाबाद का था, जो 14 अप्रैल को मुंबई की यात्रा करके लौटा था। तीसरा बरौत, हंडिया का रहने वाला था। वह 14 अप्रैल को नासिक की यात्रा करके लौटा था। चौथा मरीज 21 साल का है जो इंदौर से प्रयागराज आया था।


