उत्कल समाज का नुवाखाई मिलन समारोह
उत्कल समाज महासमुन्द द्वारा सजंय कानन उद्यान में नुवाखाई मिलन समारोह संपन्न हुआ

महासमुंद । उत्कल समाज महासमुन्द द्वारा सजंय कानन उद्यान में नुवाखाई मिलन समारोह संपन्न हुआ। समारोह में समाज के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिक्का ने उपस्थित सभी उत्कल समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यों को नुवा खाई की बधाई दीं। इस अवसर पर महेन्द्र सिक्का द्वारा जिलास्तरीय नुवा खाई मिलन समारोह एवं आर्केस्टा प्रोग्राम पर भी चार्चा किया गया। जिस पर उपस्थित सभी समाज के सदस्यों ने अपने अपने व्यक्त किये। वार्डो में उत्कल वासीयों की बैठक लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष फगवा पटेल, कोषाध्यक्ष चन्द्रकुमार सोना, सचिव लालचंद सिदंरे ,हरीकृष्ण बेहरा, फकिर सोनी, सत्या सिन्हा, साधू सिन्हा, जुगराज महानंद, बसंत महानंद, दामोदर सोना, हिम्मत तांडी, जगन्नाथ (जग्गु) छुरा, आशिष सिक्का, डोमार तांडी, अशुंल भारती, सुरेश बाघ, चन्द्रमणी जगत, उपस्थित थे।


