एनटीपीसी सीपत ने बांटी किसानों को नि:शुल्क चारा कटिंग मशीन
एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आज ग्राम पंचायत दर्राभांठा में पशुधन एवं चारा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निरूशुल्क चारा कटिंग मशीन का वितरण किया गया

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व के तहत आज ग्राम पंचायत दर्राभांठा में पशुधन एवं चारा विकास कार्यक्रम के अंतर्गत निरूशुल्क चारा कटिंग मशीन का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी के समूह महाप्रबंधक, ए.के.सामंत थे।
कार्यक्रम में ग्राम दर्राभांठा की सरपंच हेमबाई बंजारे, एनटीपीसी सीपत के अपरमहाप्रबंधक कैलाश गट्टानी, विकास खण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी यशवंत कुमार डहरिया, मेसर्स जे के ट्रस्ट के राकेश मोरे, पंचगण, ग्रामीण तथा एनटीपीसी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
मेसर्स जे के ट्रस्ट के राज्य परियोजना प्रबंधक द्वारा पशुधन एवं चारा के विकास के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होनें किसानों को पशु चिकित्सा के रखरखाव एवं उनके आहार इत्यादि की जानकारी दी।
महाप्रबंधक द्वारा अपने उद्बोधन में प्रभावित ग्रामों में एनटीपीसी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी, उन्होनें एनटीपीसी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए ग्रामवासियों से आहवाहन किया, साथ ही उन्होनें स्वच्छता, तम्बाकू एवं प्लास्टिक निषेध के लिए ग्रामवासियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत दर्राभांठा के 10 किसानों को चारा कटिंग मशीन का वितरण किया गया। मेसर्स जे के ट्रस्ट द्वारा संचालित अन्य 4 पशुधन एवं चारा विकास केन्द्रों में 40 और चारा कटिंग मशीन का वितरण शीध्र ही किया जाएगा। ग्रामवासियों ने एनटीपीसी द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों की सराहना की।


