Top
Begin typing your search above and press return to search.

एनटीपीसी लारा के जीएम व झूठी पुर्नवास नीति का पुतला फंूका

हड़ताल की शुरुआत मां दुर्गा की पूजा एवं जय श्री राम के उद्घोष से हड़ताल प्रारंभ किया गया

एनटीपीसी लारा के जीएम व झूठी पुर्नवास नीति का पुतला फंूका
X

रायगढ़ । एनटीपीसी परियोजना cमें छत्तीसगढ़ आदर्श पुनर्वास लागू करवा कर प्रत्येक भू विस्थापितों को नियमित रोजगार दिलाने अच्छी शिक्षा एवं स्वास्थ्य का लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन एवं एनटीपीसी के खिलाफ आज आंदोलन का छठवा दिन चूँकि आज रामनवमी है इसीलिए हड़ताल की शुरुआत मां दुर्गा की पूजा एवं जय श्री राम के उद्घोष से हड़ताल प्रारंभ किया गया।

हड़ताल मे उपस्थित सभी लोगों ने बारी बारी से जिला प्रशासन और हृञ्जक्कष्ट के मनमानी रवैये के खिलाफ अपना पक्ष रखते हुए एनटीपीसी मुर्दाबाद जिला प्रशासन को नौकरी देनी होगी के नारे लगा कर हड़तालियों में जोश का संचार किया गया तेज धूप एवं गर्मी के बावजूद क्षेत्र के बेरोजगार युवक व पुरुष महिलाएं बच्चे सहित हड़ताल पर डटे हुए हैं

आज के इस हड़ताल में दो व्यक्तियों का तबीयत खराब होने के कारण तुरंत नजदीक के मेडिकल से दवा लाकर खिलाया गया स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने तक हड़ताल पर बैठे रहने की बात कही इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र के जनता आर या पार के मूड में है और नौकरी ले कर ही मानेंगे चूँकि आंदोलनकारियों ने शुरू से ही प्रशासन और एनटीपीसी को अवगत करा दिया है फिर भी उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है

आंदोलन मे उपस्थित संजय साव ने कहा कि हमारे आंदोलनकारी मित्रों का इस तेज धूप में स्वास्थ्य खराब हो रहा है लेकिन प्रशासन की तरफ से आज तक कोई अधिकारी उनके मांगों के संबंध में मिलने तक नहीं आया है जब तक नौकरी नहीं मिलेगा हमारा यह आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा भुनेश्वर पटेल ने कहा कि जब भी कोई नया प्रशासनिक अधिकारी आता है एक नया नियम नया कानून का हवाला देता है

जब यहां छत्तीसगढ़ की गाइड लाइन पर 8 लाख एवं 10 लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया है तब ऐसी परिस्थिति में एनटीपीसी की पुनर्वास नीति कैसी लागू हो सकती है समस्त शासकीय दस्तावेजों के आधार पर छत्तीसगढ़ आदर्श पुनर्वास नीति के तहत जमीन अधिग्रहण बताया गया है जिसके अनुसार प्रत्येक भू विस्थापितों को नियमित रोजगार के साथ-साथ रोजगार नहीं मिलने तक योग्यता अनुसार बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए

हम शासन से मांग करते हैं कि प्रत्येक भू विस्थापितों को स्थाई नौकरी के साथ-साथ आज तक का बेरोजगारी भत्ता भी दिया जाए आज के इस आंदोलन में क्षेत्र के लगभग 200 से अधिक लोग शामिल हुए और एक स्वर में नियमित रोजगार की मांग की है आज के इस आंदोलन में रायगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. राजू अग्रवाल का समर्थन मिला एवं उन्होंने आंदोलन में हर कदम सहायता करने की बात कही और अंत मे डॉ. राजू अग्रवाल की उपस्थिति में एनटीपीसी के ऐ.जी. एम.एच.आर के साथ-साथ उनके द्वारा बनाए गए दमनकारी आर एंड आर प्लान को जलाया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it