एनटीपीसी अंडरपास के उद्घाटन से पहले जारी किया डायवर्जन
एनटीपीसी अंडरपास का उद्घाटन आगामी 10 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके लिए यहा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है

नोएडा। एनटीपीसी अंडरपास का उद्घाटन आगामी 10 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके लिए यहा युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है।
लिहाजा यातायात संचालन में बाधा न आए लिहाजा प्राधिकरण ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत सोमवार रात्रि से सेक्टर-33, 34 तिराहे को बंद कर यातायात संचालित किया जाएगा।
सेक्टर 33-34 की तरफ से आने वाले वाहन एनटीपीसी अंडरपास की तरफ जाने हेतु सेक्टर-34 के सामने बने यू टर्न व सिटी सेंटर अंडरपास की तरफ से आने वाले वाहन सेक्टर 33-34 की तरफ जाने हेतु एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर बने यू टर्न से वापस आकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
इसी प्रकार एनटीपीसी अंडरपास से रिलायंस चौराहे की तरफ अंडरपास के बाद कोस्ट गार्ड तिराहे को बंद कर यातायात संचालित किया जाएगा।
जिससे एनटीपीसी अंडरपास से आने वाले वाहन सेक्टर 24 व कोस्ट गार्ड की तरफ जाने हेतु रिलायंस चौराहे से यू टर्न लेकर व सेक्टर 24 कोस्ट गार्ड की तरफ से आने वाले वाहन रिलायंस चौराहे की तरफ जाने हेतु बाएं मुड़कर एनटीपीसी अंडरपास के ऊपर बने यू टर्न से वापस आकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।


