Begin typing your search above and press return to search.
एनटीपीसी प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 20 लाख रूपये मुआवजा देने का एलान किया
राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) प्रशासन ने ऊंचाहार तापीय विद्युत संयंत्र में कल हुये हादसे में मृतकों के आश्रितों को 20 लाख रूपये मुआवजा देने का एलान किया है।

रायबरेली। राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) प्रशासन ने ऊंचाहार तापीय विद्युत संयंत्र में कल हुये हादसे में मृतकों के आश्रितों को 20 लाख रूपये मुआवजा देने का एलान किया है।
केन्द्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने आज घटनास्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि हादसे में मृत कर्मचारियों के परिजनों को एनटीपीसी 20 लाख रूपये की मदद करेगी जबकि घायलों को 10 लाख रूपये दिये जायेंगे।
उन्होने कहा कि निदेशक तकनीक के निर्देशन में घटना की जांच के लिये समिति की गठन किया गया है। यह कमेटी 20 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेगी।
सिंह ने कहा कि हादसे के बाद एनडीआरएफ के जवान राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुये हैं। राख का मलवा काफी हद तक साफ किया जा चुका है। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों के इलाज किया जा रहा है।
Next Story


