डुसू चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई जमाया कब्जा
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डुसू) चुनाव में कई वर्षों के बाद कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है
नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डुसू) चुनाव में कई वर्षों के बाद कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है जबकि सचिव और संयुक्त सचिव के पद पर भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जीत हासिल की है, एनएसयूआई के रॉकी तुशीद ने अध्यक्ष पर एबीवीपी के रजत चौधरी 1590 वोटों से हराया, एनएसयूआई को अध्यक्ष पद पर 16299 वोट मिले हैं जबकि एबीवीपी को 14709 मिले, छात्रों ने नोटा का भी जमकर इस्तेमाल किया।
अध्यक्ष पद के चुनाव में 5162 वोट नोटा पर पड़े। उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के कुणाल सहरावत को 16431 वोट मिले हैं जबकि एबीवीपी के पार्थ राणा को 16256 तथा नोटा पर 7684 वोट पड़े। सचिव पद पर एबीवीपी के महामेधा नागर को 17156 वोट मिले हैं जबकि एनएसयूआई की मीनाक्षी मीणा को 14352 तथा नोटा के पक्ष में 7891 वोट मिले हैं।
इसके अलावा संयुक्त सचिव के पद पर एबीवीपी के उमाशंकर को 16691, एनएसयूआई के अविनाश यादव को 16349 वोट मिले हैं। छात्र संघ के लिये कल मतदान हुआ था।
मतदान में कुल 1.32 लाख छात्रों में से 42.8 प्रतिशत छात्रों ने वोट डाले थे। मतगणना किंग्सवे कैंप के निकट समुदाय भवन में हुई। पिछले साल एबीवीपी ने चार में से तीन पदों पर जीत हासिल की थी।
वर्ष 2015 के चुनाव में एबीवीपी को सभी चारों स्थानों पर जीत मिली थी। एनएसयूआई ने 2007 में सभी चारों सीट पर जीत हासिल की थी।


