एनएसयूआई ने जावड़ेकर से मिलकर सीबीएसई प्रमुख को हटाने की मांग की
सीबीएसई के प्रश्न-पत्र लीक मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रही कांग्रेस की छात्र शाखा एनएसयूआई ने जावड़ेकर से मुलाकात की और सीबीएसई प्रमुख अनिता करवल को हटाने की मांग की

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रश्न-पत्र लीक मामले के खिलाफ प्रदर्शन कर रही कांग्रेस की छात्र शाखा, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से शुक्रवार को मुलाकात की और सीबीएसई प्रमुख अनिता करवल को हटाने की मांग की। एनएसयूआई के नेताओं ने यह भी मांग की कि प्रभावित 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को सीबीएसई द्वारा आयोजित कराई जा रही परीक्षाओं में दोबारा शामिल होने का विकल्प दिया जाए।
Delhi: Section 144 imposed near Prakash Javadekar's residence on Kushak Road #CBSEPaperLeak pic.twitter.com/4m0HynasjT
— ANI (@ANI) March 30, 2018
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष और एनएसयूआई के सदस्य रॉकी तुसीद ने बताया, "हमने उनसे सीबीएसई प्रमुख को हटाने के लिए कहा है..हमने उन्हें पिछले परीक्षा को रद्द करने के स्थान पर विद्यार्थियों को उन विषयों की पहले की परीक्षाओं के प्राप्तांकों के आधार पर औसत अंक देने का सुझाव भी दिया।"
तुसीद ने कहा कि जावड़ेकर ने उनके विकल्पों पर विचार करने का वादा किया है।
बुधवार को सीबीएसई की 12वीं के अर्थशास्त्र तथा 10वीं की गणित विषयों के प्रश्न-पत्रों के लीक होने का खुलासा हुआ था। सीबीएसई ने दोनों प्रश्न-पत्रों की परीक्षा दोबारा कराने का फैसला लिया है।


