एनएफआर ट्रेक लाइनों के पास ग्रीन कोरिडोर बनाएगा
एनएफआर ने स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बदरपुर और अगरतला के बीच 225 किलोमीटर लंबे ट्रैक समेत पांच अन्य ट्रेक लाइनों के पास ग्रीन कोरिडोर बनाने की योजना बनायी है
अगरतला। पूर्वोतर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बदरपुर और अगरतला के बीच 225 किलोमीटर लंबे ट्रैक समेत पांच अन्य ट्रेक लाइनों के पास ग्रीन कोरिडोर बनाने की योजना बनायी है।
एनएफआर के अधिकारियों ने आज बताया कि शुरुआती चरण में चपरमुख-सिलघाट के बीच 81 किलोमीटर लंबे ट्रैक को एक माह के अंदर ग्रीन कोरिडोर में बदला जायेगा।
इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष में एनएफआर ने रंगीया-मुरकोनगसेलेक के बीच 448 किलोमीटर लंबे, सिलचर-जिरीबाम क्षेत्र में 50 किलोमीटर, सिलचर-भैराबी के बीच 83 किमी ग्रीन कोरिडोर बनाने की योजना प्रस्तावित है।
अधिकारी के मुताबिक एनएफआर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत 865 विभिन्न कोचों में 2990 बायो-टॉयलेट लगाये गये हैं और वर्ष 2019-20 तक सभी कोचों में बायो-टॉयलेट लगाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि साफ-सफाइ, पानी, बिजली जैसे अन्य समस्याओं के हल के लिए एप की सहायता से कोच मित्र सेवा शुरू की गयी है।


