तेलंगाना में लागू हो एनआरसी : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को राज्य में लागू करने की मांग की है।

हैदराबाद । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को राज्य में लागू करने की मांग की है।
भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता के कृष्णा सागर राव ने कहा कि राज्य में अवैध रूप से बड़ी संख्या में प्रवासी आ रहे हैं और हैदराबाद उनका गढ़ बन गया है। राव ने कहा कि जमीनी स्तर पर वास्तविक संख्या के मुकाबले अवैध प्रवासियों की संख्या ज्यादा है।
भाजपा के मुताबिक यह सिलसिला लगातार बढ़ रहा है और सीमावर्ती राज्यों से अवैध प्रवासी तेलंगाना में प्रवेश कर रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के साथ मिलकर इस मुद्दे को किसी अन्य दृष्टि से देख रही है।
तेलंगाना पुलिस ने राज्य में पांच हजार से अधिक अवैध रोहिंग्या समुदाय के लोगों का पता लगाया है जबकि वास्तविक संख्या लाखों में है। इन अवैध प्रवासियों का इस्तेमाल एआईएमआईएम अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए कर रही है।
भाजपा के मुताबिक इन अवैध प्रवासियों के कारण राज्य में शांति एवं कानून व्यवस्था के अलावा सांप्रदायिक सौहार्द को भी खतरा पैदा होगा।
भाजपा की तेलंगाना इकाई इस संबंध में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सूचित करेगी और उनसे राज्य में एनआरसी को लागू करने की अपील की है।


