अब वाहनों का कटेगा ऑनलाइन चालान
जिले में अब वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां नहीं उड़ा पाएंगे

नोएडा। जिले में अब वाहन चालक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां नहीं उड़ा पाएंगे। परिवहन विभाग जल्द ही वाहनों का ऑनलाइन चालान काटने जा रहा है। वाहन का चालान कटते ही यह देश के कॉमन वाहन सर्वर पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा।
इस सुविधा के शुरू होने से वाहनों के चालान की संख्या का आसानी से पता चल सकेगा। ये बाते सेक्टर 32 स्थित उपसंभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे विभाग के एडिशनल कमिश्नर विनय कुमार सिंह ने कही।
एडिशनल कमिशनर ने बताया कि जिन जिलों में वाहन और सारथी-4 अपलोड होता जा रहा है। उन जिलों में इसे लागू कर दिया गया है। गौतमबुद्धनगर में भी वाहन और सारथी-4 के अपलोड होने से यहां भी जल्द ही इस प्रक्रिया को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
विभाग पर अक्सर उठते रहे सवाल
मैनुअल चालान के बाद जुर्माना भी मैनुअली ही तय किया जाता है। ऐसे में विभाग में जान-पहचान से जुर्माना की रकम को कम करवा लिया जाता था। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया में जुर्माना राशि से कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी।
जुर्माने की पर्ची प्रिंट होकर मिलेगी। गौतमबुद्धनगर में इस प्रक्रिया को शुरू कराने के लिए अभी उच्च अधिकारियों से इस पर बातचीत की जा रही है। बिना चालान जमा किए नहीं होगा कोई काम एआरटीओ प्रशासन एके पाण्डेय ने बताया कि ऑनलाइन चालान प्रक्रिया शुरू होने से फायदा यह होगा कि अगर उत्तर प्रदेश के किसी वाहन का चालान प्रदेश के बाहर कहीं भी हुआ हो जबतक चालान जमा नहीं किया जाता है तबतक उस वाहन संबंधी कोई और काम नहीं किया जाएगा।
चेकिंग के दौरान 460 वाहनों के हुए चालान
पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में चल रहा है। इस अभियान के दौरान 460 वाहनों के चालान और 31 वाहनों को सीज किया गया। इस दौरान जुर्माने के तौर पर 21250 रुपए भी वसूले गए। गौतबुद्धनगर में रविवार शाम को 6 बजे से रात 9 बजे तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र में कुल 298 वाहनों के चालानए 23 वाहन सीज किए गए। जिसमें 7200 रुपए शमन शुल्क प्राप्त हुआ। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में कुल 162 वाहनों का चालान, 8 वाहनों को सीज किया गया। जिसमें 14050 रुपए शमन शुल्क प्राप्त हुआ। इस दौरान वाहनों पर से ब्लैक फिल्म भी हटाई गई। वहीं वाहनों के फैंसी नंबर प्लेट पर भी कार्रवाई कर उन्हें हिदायत दी गई।


