अब तीसरी आंख करेगी सेक्टर-20 की सुरक्षा
शहर के पॉश सेक्टरों में शुमार सेक्टर-20 की सुरक्षा अब तीसरी आंख करेगी

नोएडा। शहर के पॉश सेक्टरों में शुमार सेक्टर-20 की सुरक्षा अब तीसरी आंख करेगी। इस सेक्टर के प्रमुख द्वार के अलावा सभी गेटों पर 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसका कंट्रोल सेक्टर-20 आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष सेक्टर में स्थित सामुदायिक केंद्र में ही बनाया गया है। यहा सेक्टर में आने जाने वाले प्रत्येक नागारिक की फुटेज रिकार्ड सुरक्षित रखा जाएगा।
सोमवार को सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन कोतवाली सेक्टर-20 प्रभारी मनीष सक्सेना ने किया। इस दौरान सेक्टर व आरडब्ल्यूए के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे। सेक्टर-20 को नोएडा का पुराना इलाका माना जाता है। यहां व्यवसायी समेत काफी संख्या में नौकरी पेशा वाले व्यक्ति रहते हैं। साथ ही सेक्टर से सटे शहर के सबसे बड़े बाजार अट्टा के होने से यहां की अहमियत और भी बढ़ जाती है।
लिहाजा सेक्टर की सुरक्षा को लेकर स्थानीय लोगों के साथ साथ आरडब्ल्यूए ने अच्छा प्रयास किया है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की मानें तो सेक्टर के दो मेन गेट पर तो सीसीटीवी कैमरे लगे है। इसके अलावा सेक्टर के जो भी छोटे-बड़े द्वार हैं। वहां अच्छी तकनीकि के सीसीटीवी कैमरे फीड किए गए हैं। इससे सेक्टर की सुरक्षा और मजबूत होगी। उधर, सीसीटीवी कैमरे के उद्घाटन के दौरान थाना सेक्टर-20 एसएचओ मनीष सक्सेना ने कहा कि सेक्टर के लोगों की सोच की वह सराहना करते हैं।
शहर के प्रत्येक लोगों की सोच यही रहनी चाहिए और शहर से अपराध को कम करने में पुलिस की इसी तरह से मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर शहर के सभी सेक्टर के आरडब्ल्यूए व स्थानीय लोग अपने-अपने सेक्टर में सीसीटीवी कैमरे लगा लें तो काफी हद तक अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है।
सेक्टर-20 में प्रवेश करने के लिए 8 गेट हैं, जिनमें से शुरुआती चरण में 8 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बताया गया कि यह कैमरे गेट नम्बर 4 और गेटर नम्बर 8 पर लगाए गए हैं। जबकि सेक्टर के बांकी गेट पर आगामी कुछ ही दिनों के अंदर और कैमरे लगाए जाएंगे। बताया गया कि सेक्टर में कुल 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। वह कार्य अभी चल रहा है।
मजबूत होगी सुरक्षा व्यवस्था
स्थानीय लोगों की मानें तो सेक्टर में वैसे तो अपराध काफी कम हो रहा है और यह काफी शांत सेक्टर है। फिर भी सेक्टर में सीसीटीवी कैमरे के लग जाने से सेक्टर की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी। इससे सेक्टर में आने-जाने वाले लोगों की जानकारी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों संग पुलिस को आसानी से मिलेगी।


