अब मार्कशीट पर लिखा आएगा आधार कार्ड नंबर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 10वीं और 12वीं की डीएमसी (डिटेल मार्क्स सर्टिफिकेट) पर छात्र की जन्मतिथि, माता-पिता के नाम और अंकों के साथ-साथ आधार कार्ड भी अंकित किया जाएगा

पलवल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से 10वीं और 12वीं की डीएमसी (डिटेल मार्क्स सर्टिफिकेट) पर छात्र की जन्मतिथि, माता-पिता के नाम और अंकों के साथ-साथ आधार कार्ड भी अंकित किया जाएगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 10वीं और 12वीं की हर साल करीब साढ़े पांच लाख छात्र परीक्षा देते हैं। हर वर्ष लाखों छात्रों में से सैंकड़ों छात्रों के नाम, माता-पिता के नाम सहित जन्म तिथि में गड़बड़ी विभिन्न स्तर पर हो जाती है।
इसी कारण बोर्ड को भारी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। इसी तरह नाम गलत होने पर अभिभावक व छात्र भी परेशान होते हैं। वहीं दूसरी ओर बोर्ड की री-अपीयर की परीक्षाओं सहित अंक बढ़ाने की परीक्षा में छात्र एक दूसरे की अदला-बदली भी कर देते हैं। ऐसे में परीक्षा की पवित्रता पर हर साल सवालिया निशान खड़े होते हैं।
रही सही कसर फर्जी अंक तालिका पूरी कर देती हैं। इन्हीं सब को रोकने के लिए बोर्ड ने यह कदम उठाया है। हालांकि आधार नंबर पहले भी स्कूल छात्र का लेते थे, लेकिन वह अनिवार्य नहीं था।
स्कूलों को सभी छात्रों के रोल नंबर जारी करने से पहले आधार कार्ड नंबर उपलब्ध कराने का मौका बोर्ड देगा। ऐसे स्कूल जिन्होंने आधार नंबर नहीं भेजे होंगे, उन्हें बोर्ड रोल नंबर जारी करने से पहले भी अवगत कराएगा कि उन्हें आधार नंबर देना है ताकि अधिक से अधिक छात्रों के आधार नंबर बोर्ड के पास पहुंच सकें और अंकतालिका पर इस बार आधार नंबर अंकित किया जा सके।
देश में अंक तालिका पर आधार कार्ड नंबर अंकित करने वाला हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पहला बोर्ड बन जाएगा। अभी तक किसी भी बोर्ड ने अंक तालिका पर आधार कार्ड नंबर अंकित करने की पहल नहीं की है। इस बारे जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि परीक्षाओं व अंकतालिकाओं में पारदर्शिता लाने के लिए आधार नंबर की अनिवार्यता करना बोर्ड का बेहतर कदम है। अगले सत्र तक यह योजना पूर्ण रूप से लागू होने की संभावना है।


