'अब व्हाट्सअप के माध्यम से पुलिस जुड़ेगी लोगों से'
एसपी रजनेश सिंह जब से जिले में पदस्थ हुए लगातार बेहतर पुलिसिंग पर जोर दे रहे

धमतरी। एसपी रजनेश सिंह जब से जिले में पदस्थ हुए लगातार बेहतर पुलिसिंग पर जोर दे रहे है। वे लगातार नये प्रयोग कर रहे है। इसी कड़ी में उन्होने एक कदम बढ़ाते हुए सभी बीटो के प्रभारियों को व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर पब्लिक व गणमान्य नागरिको उससे जोड़ने के निर्देश दिए है। ताकि लोग सूचना व शिकायत व्हाट्सअप के माध्यम से दे सकें।
हाईवे चैनल से चर्चा करते हुए एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि वैसे तो शहर क्षेत्र में पहले से ही बीट सिस्टम लागू है, लेकिन प्रभावी ढंग से बीट स्तर पर कार्य नहीं हो पाता है। लेकिन अब सभी बीटो में बेहतर ढंग से कार्य हो पायेगा। सभी बीटो के लिए कार्यालय भी खोले गए है। अब लोगो को अपनी शिकवा शिकायत दर्ज कराने थाने या बीट केन्द्र जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस क्षेत्र के लोग सीधे ही बीट स्तर पर बनाए गए व्हाट्स ग्रुप में बीट प्रभारी से जुड़े रहेंगे।
चुकी सोशल मीडिया का जमाना है और सभी इसमें एक्टीव रहते है। इसलिए यह लोगो से जुड़ने का सबसे आसान तरीका भी है। इसके लिए सभी बीट प्रभारी को अपने बीट के प्रमुख लोगो को जोड़कर अलग-अलग व्हाट्स ग्रुप बनाने कहा गया है। जिसमें वार्डवासी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, व्यवसायी, बैंक, शिक्षक संस्था आदि जुड़े रहेंगे।
एसपी रजनेश सिंह ने स्थायी वारंटी स्क्वायड को भंग करते हुए वांरटियों की तामिली व धरपकड़ थाने स्तर पर करने के निर्देश दिए है। अभी तक स्वायड द्वारा यह कार्य किया जाता रहा है। जिससे थाना स्तर पर यह प्रक्रिया नही हो पाती थी। अब थानादारों की जिम्मेदारी होगी कि संबधित वांरटियों की तामिली कराए और यह उनके परफार्मेंस अंक से जुड़ा रहेगा। इसलिए इसमें ढिलाई नहीं बरती जाएगी।


