अब पच्चीस व दस रुपए में होगा पौष्टिक भोजन उपलब्ध :कटारिया
लोगों को दस रुपये में किफायती और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की योजना दिसम्बर महीने की पच्चीस तारीख से शुरू हो जाएगी

नई दिल्ली। लोगों को दस रुपये में किफायती और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की योजना दिसम्बर महीने की पच्चीस तारीख से शुरू हो जाएगी। जबकि पानी का पाउच महज एक रुपये में मिलेगा। इस आशय का फैंसला सोमवार को आयोजित उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने मंजूर कर लिया है।
योजना के तहत जहां सस्ते खाने का पहला स्टाल शालीमार बाग इलाके में लगाया जाएगा। वहीं, अगले छह महीने में ऐसे स्टाल निगम के सभी 104 वार्ड इलाकों में स्थापित कर दिए जाएंगे।
दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भाजपा ने लोगों को सस्ता आहार उपलब्ध कराने की योजना को अपने संकल्प पत्र में शामिल किया था। निगम चुनावों में जीत हासिल करने के बाद कम से कम उत्तरी निगम द्वारा इस संकल्प को पूरा करने जा रहा है। निगम ने लोगों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है। निगम की ओर से इस तरह का पहला स्टाल शालीमार बाग में लगाया जाएगा।
यहां पर लोगों को दस रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष तिलकराज कटारिया ने बताया कि फिलहाल पायलट परियोजना के तौर पर शालीमार बाग से इसकी शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत अगले छह महीने में निगम के सभी 104 वार्डों में सस्ते खाने के स्टाल शुरू कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस भी है।
निगम द्वारा खोले जा रहे किफायती भोजन के स्टाल पर 11 से दो बजे के बीच खाना मिलेगा। फिलहाल इन स्टाल से दस रुपये में छह पूरियां और सब्जी व कढ़ी चावल जैसे भोजन परोसे जाएंगे। बाद में, लोगों से मिले सुझावों के आधार पर इसमें बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर एक रुपये में पानी का पाउच भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा निगम की ओर से सस्ते खाने का स्टाल लगाने वाले ठेकेदार को अपना विज्ञापन लगाने की इजाजत भी होगी। इससे जहां ठेकेदार को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के दौरान अदा किया गया बाजार मूल्य निकालने में आसानी होगी। वहीं, विज्ञापन अधिकार बेचकर लोगों को कम कीमत में खाना उपलब्ध कराने में निगम को कामयाबी मिलेगी। इस योजना से निगम पर वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा।


