Top
Begin typing your search above and press return to search.

अब जिपं सदस्यों ने की तालाबंदी की चेतावनी

जिला पंचायत जांजगीर चांपा के सदस्यों ने आज कलेक्टर जनदर्शन के दौरान कलेक्टोरेट पहुंच सीईओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

अब जिपं सदस्यों ने की तालाबंदी की चेतावनी
X

प्रस्तावित सामान्य सभा की बैठक कोरम के अभाव मेें स्थगित करने से नाराज सदस्यों ने कलेक्टर से की शिकायत
जांजगीर। जिला पंचायत जांजगीर चांपा के सदस्यों ने आज कलेक्टर जनदर्शन के दौरान कलेक्टोरेट पहुंच सीईओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में जनप्रतिनिधियों ने सीईओ पर सदस्यों द्वारा अनुशंसित कार्यों की अनदेखी करने तथा तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुये व्यवस्था में बदलाव की मांग की है। अन्यथा जिला पंचायत में तालाबंदी करने की बात कही गई है।

कलेक्टोरेट पहुंचे सदस्यों का आरोप है कि जिला पंचायत सीईओ अजीत वंसत जनप्रतिनिधियों से मनमानी रवैये अपनाते हुए दुर्व्यवहार करते है एवं बैठको द्वारा ली गई निर्णय का पालन नहीं करते, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा अनुशंसित कार्यो के स्वीकृति प्रदान नहीं करते हुए अनावश्यक रूप से लंबित रखने,सत्र 2017-18 में मनरेगा अन्तर्गत पर्याप्त कार्य स्वीकृति प्रदान नहीं करने के फलस्वरूप जिले में मजदूरों का पलायन बढ़ने, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्मित शौचालय के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा कमीशन लेकर कुछ चिन्हित ग्राम पंचायतो को ही भुगतान करने के विरोध मे जिला पंचायत कार्यालय मे ंतालाबंदी करने की निर्णय लिया है। जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर 13 जुलाई तक अल्टीमेंटम दिया है। ज्ञापन सौपने में जिला पंचायत के अध्यक्ष नंदकिशोर हरवंश, उपाध्यक्ष अजीत साहू, सदस्यगण संदीप यादव, सरवन कुमार सिदार, श्रीमती प्रीति अजय दिव्य, श्रीमती संतोषी कंवर, श्रीमती कल्याणी साहू, टेकचंद चंद्रा, सुशांत सिंह, श्रीमती लक्ष्मी महंत, श्रीमती लक्ष्मीन राठौर, अमित राठौर, शारदा हीरा भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

आखिर क्यों हुए सदस्य नाराज
आज जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी। इसके लिए समय 12 बजे निर्धारित था। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कुछ सदस्य सभा शुरू होने से पहले अध्यक्ष के कमरे में अन्य सदस्यों का इंतजार कर रहे थे। इंतजार करने के दौरान पहुंचे अन्य सदस्यों के साथ जब बैठक कक्ष सदस्य पहुंचे तब पता चला कि सीईओ द्वारा बैठक कोरम का अभाव बताकर स्थगित कर दिया गया है। ऐसी स्थिति को देखकर सभा हाल में पहुंचे सभी जिला पंचायत सदस्य ने अपने आप को अपमानित महसूस किया और जानकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जनदर्शन में बैठे कलेक्टर को चेम्बर में बताई और लिखित में सीईओ के खिलाफ तानाशाही रवैये और विकास कार्य में बाधा आदि का उल्लेख किया गया। जहां कलेक्टर द्वारा मध्यस्थता करते हुये 10 दिन के भीतर मामला सुलझा देने की बात ज्ञापन सौंपने आये सदस्यों को कहा।

कोरम के अभाव में बैठक की गई स्थगित-सीईओ
इस संंबंध में जिला पंचायत सीईओ अजीत वसंत का कहना है कि आज आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी निर्धारित समय से पूर्व पहुंचे थे। साथ ही वे स्वयं 12.35 बजे बैठक कक्ष में पहुंचे थे। मगर आधे घंटे इंतजार के बाद भी सदस्यों के नहीं पहुंचने के चलते 1.10 मिनट पर कोरम के अभाव में बैठक स्थगित किया गया। श्री वसंत ने बताया कि करीब 7 से 8 माह पूर्व जिला पंचायत सामान्य सभा में ये मामला आया था कि अक्सर सदस्यों के लेट पहुंचने से कार्रवाई प्रभावित होती है। इस पर सभा ने प्रस्ताव पारित करते हुये हर हाल में निर्धारित समय के अधिकत्तम 30 मिनट बाद कार्रवाई शुरू हो जाये।

आत्मसम्मान से समझौता नहीं- अजीत साहू
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजीत साहू का कहना है कि सीईओ द्वारा जनप्रतिनिधियों दुर्व्यवहार किया जाता रहा है, जिससे सदस्यों के आत्म सम्मान को ठेस पहुंचती है। इस तरह के गतिरोध को शीघ्र समाप्त नहीं किये जाने की दशा में निर्धारित तिथि पर तालाबंदी किया जायेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it