बिहार में कोरोना के अब 6,940 मरीज, अब तक 4,776 ठीक हुए
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य में बुधवार को और 130 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। राज्य में बुधवार को और 130 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,940 तक पहुंच गई। संक्रमितों में से 4,776 लोग अब ठीक होकर घर लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि अब तक कुल 1,34,402 नमूनों की जांच की गई है और अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6,940 हो गई है।
उन्होंने बताया, "पिछले 24 घंटे में 205 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 4,776 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,073 सक्रिय मामले हैं।"
उन्होंने बताया कि तीन मई के बाद बिहार लौटे 4,643 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। बिहार में अब तक कोरोना संक्रमित 39 लोगों की मौत हो चुकी है।


