उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की कहानी बड़े भाई साहब का मंचन
जय हो एक सामाजिक संस्था द्वारा आधुनिक हिंदी साहित्य के सबसे बड़े हस्ताक्षर एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी बड़े भाई साहब पर आधारित नाट्य मंचन का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। जय हो एक सामाजिक संस्था द्वारा आधुनिक हिंदी साहित्य के सबसे बड़े हस्ताक्षर एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी ष्बड़े भाई साहबष् पर आधारित नाट्य मंचन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन शनिवार शाम दादरी के रेलवे रोड स्थित मोहन कुंज में हुआ। कार्यक्रम के दौरान शहर के गणमान्य एवं प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे। कहानी का मंचन डॉ विमला गुप्ता नाट्य मंच गाजियाबाद के कलाकारों द्वारा संदीप सिंहवाल के निर्देशन में किया गया। जय हो सामाजिक संस्था के संयोजक कपिल शर्मा ने बताया कि समाज में रिश्तो को लेकर निरंतर गिरावट देखने को मिल रही है।
जिसमें भाई- भाई से और बेटा बाप से झगड़ रहे हैं। जो कि कहीं ना कहीं समाज में साहित्य चेतना की कमी को दर्शाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जय हो सामाजिक संस्था के द्वारा समाज में साहित्य चेतना एवं सामाजिक व पारिवारिक रिश्तो में मजबूती लाने के उद्देश्य से आधुनिक हिंदी साहित्य के सबसे बड़े हस्ताक्षर एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित कहानी बड़े भाई साहब का मंचन किया गया।
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में संस्था मुंशी प्रेमचंद की पूस की रात, गोदान, नमक का दारोगा आदि कहानियों का भी मंचन कराएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार, , किशोर न्यायालय गौतमबुद्ध नगर के सदस्य पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह, जिला शासकीय अधिवक्ता सिविल नीरज शर्मा बतौर अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


