Begin typing your search above and press return to search.
अमेरिका में नोवावैक्स कोविड-19 वैक्सीन एडजुवेंटेड को विस्तारित मंजूरी मिली
नोवावैक्स निर्माता कंपनी का कहना है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने 12-17 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए अपने कोविड-19 वैक्सीन एडजुवेंटेड के लिए विस्तारित आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है

वाशिंगटन। नोवावैक्स निर्माता कंपनी का कहना है कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने 12-17 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए अपने कोविड-19 वैक्सीन एडजुवेंटेड के लिए विस्तारित आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। समाचार एजेंसी डीपीए अमेरिकी कंपनी ने कहा कि वैक्सीन अमेरिका में अधिकृत पहला प्रोटीन आधारित कोविड-19 टीका है।
कंपनी ने नोट किया कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) की सिफारिश पर किशोरों में उपयोग के लिए एडजुवेंटेड की खुराक उपलब्ध है।
जुलाई 2022 में एफडीए ने 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वयस्कों में दो-खुराक की प्राथमिक श्रृंखला के लिए आपातकालीन उपयोग का प्राधिकार प्रदान किया था, इसके बाद टीकाकरण प्रथाओं पर सीडीसी सलाहकार समिति की सिफारिश और सीडीसी से समर्थन मिला था।
Next Story


