नोवाक जोकोविच ने चौथी बार किया शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यहां शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में बोर्ना कोरिच को पुरूष एकल फाइनल में 6-3, 6-4 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया है जो उनका यहां चौथा खिताब है

शंघाई। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यहां शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में बोर्ना कोरिच को पुरूष एकल फाइनल में 6-3, 6-4 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया है जो उनका यहां चौथा खिताब है।
Believe. @SH_RolexMasters #RolexShMasters pic.twitter.com/meMbqvpdUs
— Novak Djokovic (@DjokerNole) October 14, 2018
14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन बेहतरीन लय में खेल रहे हैं और उन्होंने 19वीं रैंक और अपने ट्रेनिंग साथी कोरिच को मैच में खुद पर हावी होने का मौका नहीं दिया।
मैच के आखिरी में सर्बियाई खिलाड़ी ने वीडियो समीक्षा के बाद चैंपियनशिप अंक हासिल करने के साथ खिताब भी जीत लिया। विजयी घाेषित होते ही जोकोविच ने खुशी से अपना चेहरा छुपा लिया।
— Novak Djokovic (@DjokerNole) October 14, 2018
31 साल के जोकोविच इसी के साथ रोजर फेडरर को पीछे छोड़कर सोमवार को ताज़ा जारी विश्व रैंकिंग में दुनिया के दूसरे नंबर के पुरूष खिलाड़ी बन गये हैं और उन्होंने नंबर एक राफेल नडाल को भी पीछे छोड़ने का संकेत दे दिया है।
पिछले काफी समय से चोट से जूझ रहे जोकोविच की यह कोर्ट पर जबरदस्त वापसी है और वह नडाल से एटीपी रैंकिंग में केवल 215 अंक ही पीछे है।
जोकोविच ने जीत के बाद कहा,“ मैं इससे बेहतर और कुछ नहीं मांग सकता था। मैं रैंकिंग में नडाल के बहुत करीब आ गया हूं और पिछले वर्ष के आखिरी से अब तक मैंने अपने खेल में काफी सुधार किया है।” जोकोविच आखिरी बार दो वर्ष पहले करियर में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे थे।


