Begin typing your search above and press return to search.
'नोटिंग हिल' अभिनेत्री एमा चैम्बर्स का 53 वर्ष की आयु में निधन
प्रसिद्ध फिल्म 'नोटिंग हिल' में हनी थेकर का किरदान निभा कर लोकप्रिय हुईं ब्रिटिश अभिनेत्री एमा चैम्बर्स का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया

लंदन। प्रसिद्ध फिल्म 'नोटिंग हिल' में हनी थेकर का किरदान निभा कर लोकप्रिय हुईं ब्रिटिश अभिनेत्री एमा चैम्बर्स का 53 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
दगार्जियन डॉट कॉम ने उनके प्रतिनिधि जॉन ग्रांट के हवाले से कहा कि बुधवार शाम चैम्बर्स की स्वाभाविक मौत हुई। उनके पति इआन डन भी अभिनेता हैं।
'नोटिंग हिल' में उनके सह कलाकार ह्यूज ग्रांट ने ट्वीट किया कि वह एक खुश रहने वाली और जोशीली महिला थीं।
Emma Chambers was a hilarious and very warm person and of course a brilliant actress. Very sad news.
— Hugh Grant (@HackedOffHugh) February 24, 2018
उनके प्रतिनिधि ने कहा, "प्रसिद्ध अभिनेत्री एमा चैम्बर्स की असमय मृत्यु की खबर देते हुए हमें दुख हो रहा है। उनकी मृत्यु स्वाभाविक कारणों से हुई।"
उन्होंने कहा, "वर्षो तक विभिन्न किरदार निभाने वाली और कइयों के चेहरे पर खुशी लाने वाली अभिनेत्री हम सबको याद आएंगी।"
Next Story


