Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी

बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण में 94 सीट पर 03 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई।

बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी
X

पटना । बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण में 94 सीट पर 03 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी कर दी गई।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, बिहार में विधानसभा की 243 में से 94 सीट के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी और 19 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

इसके साथ ही आज प्रथम चरण में 71 सीट के पर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच भी होगी। इस चरण के उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे वहीं 28 अक्टूबर को मतदान होगा।

दूसरे चरण में जिन 94 सीटों पर मतदान होना है उनमें नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धि (सुरक्षित), गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढ़ी, रुनीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी, राजनगर (सु), झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान (सु), गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारु, साहिबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे(सु), हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली (सु), रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मड़हौरा, छपरा, गरखा (सु), अमनौर परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, राजापाकर (सु), राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीन नगर, विभूतिपुर, रोसड़ा (सु), हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघरा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी (सु), अलौली (सु), खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती (सु), भागलपुर, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर (सु), इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर और फुलवारी शरीफ (सु) शामिल हैं।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरण में 28 अक्टूबर, 03 नवंबर और 07 नवंबर को मतदान कराया जाना है। दस नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 12 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it