दो कंपनियों पर 69 करोड़ बकाया वणिज्यकर विभाग ने जारी किया नोटिस
वाणिज्यकर विभाग ने दो कंपनियों पर 69 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया के नोटिस साइटों पर चस्पा किए
नोएडा। वाणिज्यकर विभाग ने दो कंपनियों पर 69 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया के नोटिस साइटों पर चस्पा किए। जिसमे कंपनी निदेशकों को अल्टीमेटम दिया गया कि वह 25 अगस्त तक उक्त बकाया जमा कर दे। अन्यथा 26 अगस्त को सुबह साढ़े दस बजे कुर्की, सीज व निलामी की प्रक्रिया की जाएगी। इस दौरान कंपनी के निदेशकों को उपस्थित रहने की हिदायद दी गई है। उधर, कंपनी के तीनों निदेशक ने स्पष्ट कहा कि वह कंपनी से इस्तीफा दे चुके है। उनका इससे कोई भी मतलब नहीं है।
विभाग के एडिशनल कमिशनर आईएएस कुमार प्रशांत ने कहा कि यह नोटिस पेबल्स प्रोलेस प्रालि. व प्लेटिनम साफ्टेक प्रालि. को जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों फर्म पर वाणिज्य कर विभाग का वर्ष 2012-13 व 2013-14 की कुल बकाया करीब 69 करोड़ 54 लाख रुपए बकाया है। इसको लेकर कंपनी के तीनों निदेशकों को दो बार रिमाइंडर भी जारी किया जा चुका था।
लेकिन किसी हर बार कोई न कोई बहाना बता दिया जाता। या यू कहे कि निदेशक किसी ओर कंपनी में जाने का कहकर बात टाल रहे थे। लिहाजा अंतरिम नोटिस जारी करते हुए कंपनी की साइट पर नोटिस चस्पा किया गया है। यह फैसला जीएसटी को लेकर आयोजित की गई बैठक में लिया गया। कुमार प्रशांत ने बताया कि 69 करोड़ रुपए के एवज में कंपनी के बैंक खातों से अब तक 10 लाख रुपए की रिकवरी की जा चुकी है। ऐसे में दो दिन का समय दिया गया है। बताते चले कि कंपनी के तीन निदेशक है। और तीनों ही वर्तमान में कंपनी छोड़ चुके है। ऐसे में वाणिज्यकर विभाग कंपनी के बैंक खातों व संपत्ति की नीलामी कर रही बकाया वसूल करेगी।


