ऊंचाहार विस्फोट मामले में उत्तर प्रदेश को नोटिस
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के एक संयंत्र में हुए हादसे पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर रिपोर्ट देने को कहा है

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार में राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) के एक संयंत्र में हुए हादसे पर राज्य सरकार को नोटिस जारी कर रिपोर्ट देने को कहा है।
इस हादसे में 30 लोगों के मरने तथा लगभग सौ के घायल होने की खबर है।
आयोग ने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर इस मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है। हादसे पर चिंता व्यक्त करते हुए आयोग ने कहा है कि यह लोगों के जीवन से जुड़ा मामला है और इसकी तत्काल उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की जरूरत है जिससे कि लापरवाही और चूक का पता लगाया जा सके। उसने यह भी कहा है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के कदम भी उठाये जाने चाहिए।
आयोग ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि प्रभावित परिवारों को जल्द उचित मुआवजा दिया जाये और घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाना चाहिए। सरकार सुनिश्चित करे कि इन लोगों के पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाये जाए।


