विधायक की शिकायत पर आरईएस एसडीओ को नोटिस
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विगत कई वर्षों से निर्माण एवं विकास कार्यों की आवश्यकता बनी हुई है

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में विगत कई वर्षों से निर्माण एवं विकास कार्यों की आवश्यकता बनी हुई है। अनेक प्रयासों के बाद कलेक्टर अनुशंसा से पहली बार कोरबा जिला खनिज संस्थान न्यास से उक्त विकास कार्यों की स्वीकृति दी गई किन्तु आरईएस विभाग के एसडीओ की उदासीनता से निर्माण कार्यों का प्राक्कलन तैयार करने एवं प्रशासकीय स्वीकृति व आदेश में विलंब हो रहा है। क्षेत्रीय विधायक ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है।
रामपुर विधायक श्यामलाल कंवर ने इस विषय में कलेक्टर को प्रेषित पत्र में कहा है कि 20 सितंबर 2017 को खनिज संस्थान न्यास के अध्यक्ष सह जिलाधीश की अध्यक्षता में शासी परिषद की बैठक में विभागीय अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों व क्रियान्वयन एजेंसी की उपस्थिति में विकास और निर्माण कार्यों को गंभीरतापूर्वक एवं प्राथमिकता से प्रारंभ करा पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देश के परिपालन में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी एचएन सिंह के द्वारा स्वीकृत किए गए कार्यों का प्राक्कलन तैयार करने में अपेक्षित तत्परता नहीं दिखाई जा रही है।
कार्यों की स्वीकृति मिले लगभग 3 माह का समय होने जा रहा है किन्तु किसी एक भी कार्य का प्राक्कलन तैयार नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत सोल्वा में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में उन्होंने स्वयं एसडीओ आरईएस को मंच पर बुलाकर इस विषय में चर्चा की तो जल्द ही प्राक्कलन तैयार करने की बात कही थी। इसके पूर्व भी मोबाईल से चर्चा में एसडीओ द्वारा कहा गया था व विधायक प्रतिनिधि के द्वारा भी निरंतर स्मरण कराया जाता रहा।
विधायक ने बताया कि एसडीओ के द्वारा सरपंचों को कार्यालय बुलाकर लाने की बात कही जाती है जबकि प्राक्कलन तैयार करने में सरपंचों की कोई भूमिका नहीं होती। शिकायत है कि एसडीओ आरईएस की इस तरह उदासीनता व नाफरमानी के कारण शासन की मंशा अनुरूप विकास कार्य संपन्न नहीं हो पा रहे हैं एवं आम जनता को इसके लाभ से वंचित होना पड़ रह है।
ऐसे में न सिर्फ जन प्रतिनिधियों की बल्कि शासन व जिला प्रशासन एवं कहीं न कहीं जिले का मुखिया होने के नाते जिलाधीश की छवि भी आमजन में धूमिल हो रही है। कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक से मिलकर विधायक ने शिकायत दर्ज करायी। श्री कंवर ने बताया कि कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीओ एचएन सिंह को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश ईई को दिए हैं। साथ ही प्राक्कलन जल्द तैयार कराते हुए कार्य प्रारंभ कराने का भी भरोसा दिलाया है।
खनिज न्यास से मिली है स्वीकृति
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कोरबा जनपद अंतर्गत पूर्व माध्यमिक शाला केराकछार से मुख्यमंत्री सड़क तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण, ग्राम पंचायत केराकछार के जूनाडीह में फूलसिंह घर से कनचराम घर तक 150 मीटर सीसी रोड निर्माण-केराकछार, ढेंगरीमार से धनपुरी पहुंच मार्ग में 5 नग स्लेब पुलिया निर्माण- गुरमा, ग्राम धनपुरी में बजरंंगबली मंदिर से नंदलाल घर तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण-गुरमा, ग्राम बलसेंधा के टिकरापारा में तारन सिंह राठिया के घर से सहेत्तर चौहान ने घर तक 200 मीटर सीसी रोड निर्माण-अमलडीहा, ग्राम मदनपुर में गांधी चौक से पटेल पारा रोड में 200 मीटर सीसी रोड निर्माण- मदनपुर, ग्राम चिर्रा से लबेद रोड में पुलिया निर्माण-चिर्रा, ग्राम छुईढोढ़ा में बिसाहू सिंह घर से मेनरोड तक 150 मीटर सीसी रोड निर्माण-सोल्वा, ग्राम फुलसरी के अटल चौक से जीतराम के घर तक 150 मीटर सीसी रोड निर्माण- ग्राम फुलसरी की स्वीकृति मिली है।


