भाजपा सांसदों को नोटिस, मांगा जवाब
लोकसभा चुनाव 2019 में हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशियों ने उच्च न्यायालय की शरण ली है

जबलपुर/भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 में हारे हुए कांग्रेस प्रत्याशियों ने उच्च न्यायालय की शरण ली है। कांग्रेस प्रत्याशियों की चुनाव याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर उच्च न्यायालय ने भाजपा के जीते हुए प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर 3 हफ्तों में जवाब मांगा है।
न्यायालय ने सीधी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक, शहडोल से हिमाद्री सिंह, टीकमगढ़ से वीरेंद्र कुमार, होशंगाबाद से उदय प्रताप सिंह और सागर से राजबहादुर सिंह को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं।
न्यायालय में रतलाम, झाबुआ से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांतिलाल भूरिया, जबलपुर से विवेक तन्खा, सीधी से अजय सिंह, सागर से प्रभुसिंह ठाकुर सहित अन्य की ओर से याचिका दायर की गई हैं।
जिनमें आरोप लगाया गया है कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है इसके साथ ही याचिका में कहा गया है कि वीवीपैट की पर्चियां और ईवीएम के वोटों की गिनती में निर्वाचन अधिकारी ने गड़बड़ी की है वहीं कई लोकसभा सीटों पर मतगणना के दिन ईवीएम की बैटरी 99 प्रतिशत चार्ज निकलीं जो कि संभव नहीं है ऐसे तमाम आरोपों को लेकर इन चुनाव याचिकाओं को दायर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह याचिका हारे कांग्रेस प्रत्याशियों ने लगाई थी अपनी-अपनी सीटों पर हुए निर्वाचन को रद्द करने की मांग की गई थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया कि लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव चिन्ह आवंटन न करने की गलती के कारण समूची चुनाव प्रक्रिया निर्धारित नियमों के प्रकाश में ही दूषित हो चुकी है।


