करोड़ों की ठगी करने वाले के घर कुर्की का नोटिस चस्पा
डाकखाने में खाता खोलने के नाम पर शहर के सैकड़ों लोगों को करोड़ों का चूना लागकर भागे एक कुनबे पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया

मेरठ। डाकखाने में खाता खोलने के नाम पर शहर के सैकड़ों लोगों को करोड़ों का चूना लागकर भागे एक कुनबे पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरूवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया, जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में चर्चा बनी हुई है।
फूलबाग कालोनी निवासी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ वर्ष पहले कोतवाली क्षेत्र के वेदीवाड़ा नत्थू पांडे की गली निवासी राकेश रस्तौगी उनके सम्पर्क में आया था। राकेश ने खुद को डाकखाने का एजेंट बताते हुए उनकी आरडी और एमआईएस खुल गई थी। आरोप है कि लाखों की रकम वसूलने के बाद राकेश अपने परिवार सहित मेरठ से फरार हो गया। आरोपी द्वारा दी गई पासबुक की छानबीन की गई तो वह भी फर्जी पाई गई। इसी दौरान सैकड़ों ऐसे लोग सामने आए जिन्हें राकेश के परिवार ने आरडी और एमआईसी खुलवाने के नाम पर करोड़ों का चूना लगाया था। आरोपियों की फरारी के बाद जितेन्द्र कुमार शर्मा ने राकेश रस्तौगी और उसकी पुत्रवधू मीनू सहित परिवार के सात लोगों के खिलाफ वर्ष 2018 में कोतवाली थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एक वर्ष से फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 82 और 83 का नोटिस जारी किया, जिसके बाद कोतवाली पुलिस बंद पड़े आरोपियों के घर पर पहुंची और कुर्की का नोटिस चस्पा किया।
बताया जा रहा है कि जिस घर पर नोटिस की कार्रवाई की गई उस घर में मालिक ने अपना मकान किराएदारों को दे रखा है। अब देखना ये होगा कि क्या किराएदारों के सामान पर भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।


