केंद्र सरकार का छापेमारी से कोई लेना देना नहीं: वेंकैया नायडू
कैया नायडू ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई की ओर से आज की गई छापेमारी पर कहा है कि इसका केन्द्र सरकार से कोई लेना देना नहीं है
नयी दिल्ली। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से आज की गई छापेमारी पर कहा है कि इसका केन्द्र सरकार से कोई लेना देना नहीं है।
कानून अपना काम कर रहा है। नायडू की यह प्रतिक्रिया रेलवे के दो होटलों के टेंडर में हुई अनियमितता मामले में यादव के पटना स्थित आवास समेत देश के 12 ठिकानों पर सीबीआई द्वारा आज की गई छापेमारी पर आई है।
सीबीआई की ओर से यादव के पटना स्थित आवास के अलावा रांची, दिल्ली, गुरुग्राम और भुवनेश्वर के 12 ठिकानों पर सुबह साढ़े सात बजे से छापे की कार्रवाई एक साथ शुरू की गयी।
इस मामले में पांच जुलाई को यादव, उनकी पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पुत्र तेजस्वी यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता, सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विजय एवं विनय कोचर, आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंधक निदेशक पी के गोयल तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मुकदमा भी दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार का यह मामला यादव के 2006 में रेल मंत्री रहने के दौरान का है। नायडू ने इस बारे में किए गए सवाल पर कहा कि इस छापेमारी से केन्द्र को कोई लेना देना नहीं है।
जो कुछ हो रहा है वह कानून के दायरे में हो रहा है। कानून अपना काम कर रहा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और 120 बी तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 और 13(1)(डी) के तहत दायर किया गया है।


