नोटबंदी में कालेधन वालों के बदले गए नोट : रावत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी के दौरान कालेधन वालों के नोट बदले और सारा पैसा सीधे भाजपा के पास गया है

नैनीताल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नोटबंदी के दौरान कालेधन वालों के नोट बदले और सारा पैसा सीधे भारतीय जनता पार्टी के पास गया है। नोटबंदी के एक साल बीतने के बाद श्री रावत भाजपा और केन्द्र सरकार पर लगातार सियासी हमले कर रहे हैं।
उन्हाेंने कल मोदी सरकार पर हमला करते हुए नोटबंदी की जांच करने की मांग की थी वहीं आज मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कमीशन के बदले नोटबंदी में कालेधन वालों के नोट बदले गए। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जरिये भ्रष्टाचार खत्म करने की आड़ में मोदी सरकार ने बड़ा खेल खेला है।
श्री रावत ने हल्द्वानी में कांग्रेस मुख्यालय स्वराज आश्रम में पत्रकारों के साथ बातचीत में राज्य की त्रिवेन्द्र रावत सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जीरो टोलरेंस राज्य सरकार का खाली मुखौटा है।
उन्होंने त्रिवेन्द्र रावत सरकार के तीन मंत्रियों पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के तीन मंत्री और उनके गुर्गे भू माफियाओं के साथ मिलकर राज्य में जमीन हथियाने का बड़ा खेल खेल रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनमें दम है और भ्रश्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति पर सरकार चल रही है तो तीनों मंत्रियों के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच काराई जाए।


