नोटबंदी के फैसले से गरीब, मजदूर और किसान बेहाल : मायावती
बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को अदूरदर्शी बताते हुए कहा कि इससे गरीब, मजदूर और किसान आज भी बेहाल है।
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को अदूरदर्शी बताते हुए कहा कि इससे गरीब, मजदूर और किसान आज भी बेहाल है। मायावती ने आज यहां दिल्ली रोड स्थित कोसमोस मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार का नोटबंदी का फैसला बिना तैयारी किये एक अदूरदर्शी फैसला था जिससे देश का गरीब, किसान और मजदूर आज भी बेहाल है ।
इस फैसले से जहां गरीबों की रोजी छिन गयी वहीं किसान अपने खेतों की बुआई नहीं कर पाये। उन्होंने कहा कि जो सरकार देश की राजधानी दिल्ली को नहीं सम्भाल पा रही है वह भला बदहाल उत्तर प्रदेश कैसे सम्भाल पायेगी। राजनीतिक स्वार्थ के लिए भाजपा ने देश में कालाधन पर अंकुश लगाने की आड में 90 फीसदी गरीब जनता को लाइन में खडा कर उससे रोजी रोटी छीन ली।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबन्दी के फैसले के दस माह पहले ही धन्ना सेठों का कालाधन ठिकाने लगवा दिया था। वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने देश की जनता से सौ दिनों में कालाधन वापस लाकर गरीबों के खाते में 15 से 20 लाख रुपये डालने का वायदा किया था लेकिन आज तक एक भी रूपया किसी खाते में नहीं आया है।


