मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी बर्दाश्त नहीं: अविनाश पांडे
राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी एवं महासचिव अविनाश पांडे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बयान बाजी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे बयान देने वालों को चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी एवं महासचिव अविनाश पांडे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बयान बाजी करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे बयान देने वालों को चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा।
पांडे ने प्रदेश के सभी कांग्रेस नेताओं को निर्देशित किया है कि अनर्गल बयानबाजी एवं औचित्यहीन वक्तव्य नहीं दें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आलाकमान ऐसे सभी गैर जिम्मेदराना वक्तव्यों के प्रति बेहद गंभीर है और ऐसे सभी घटनाक्रमों का सीधा संज्ञान लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से विपक्षी पार्टी को अनावश्यक मुद्दा मिल जाता है और इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है। उन्होंने कहा कि हर कांग्रेसजन का दायित्व है कि ऐसा कोई अवसर विपक्षी दलों को सुलभ नहीं करवायें जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य राजस्थान में व्याप्त भाजपा की अराजकता से प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलवाना है।
पांडे ने कहा कि प्रदेश में चुनाव राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में होंगे जिसमें सभी वरिष्ठ नेताओं का सामूहिक योगदान व भूमिका होगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालचंद कटारिया तथा दो अन्य नेताओं ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद का
उम्मीदवार घोषित करने की मांग करने से पार्टी में बवाल मच गया है।


