पिता को सम्मान ही नहीं, प्यार भी दीजिए - शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि बच्चे जब बड़े होते हैं, तो पिता उनके दोस्त बन जाते हैं।

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि बच्चे जब बड़े होते हैं, तो पिता उनके दोस्त बन जाते हैं। अपना सुख-दु:ख बांटते हैं, लेकिन मेरे 'पिता' हमेशा 'पिताजी' ही रहे।
श्री चौहान ने फादर्स डे पर ट्वीट में कहा कि बड़ी से बड़ी परेशानी को उनके पिता ने अकेले झेला। हर परेशानी के सामने वह स्वयं चट्टान बनकर तब तक खड़े रहे, जब तक कि उन्होंने उसे मिटा नहीं दिया। दुनिया का हर पिता परेशानियों को अपने बच्चों तक नहीं पहुंचने देना चाहता है। मेरे पिताजी ने भी यही कोशिश की और आपके पिता भी यही करते होंगे।
श्री चौहान ने लिखा है 'मां अपना सुख-दु:ख बच्चों से कह भी लेती है, लेकिन पिता नहीं कह पाते हैं। अपने पिता को केवल सम्मान नहीं, प्यार भी दीजिए।'
बच्चे जब बड़े होते हैं, तो पिता उनके दोस्त बन जाते हैं। अपना सुख-दु:ख बांटते हैं, लेकिन मेरे 'पिता' हमेशा 'पिताजी' ही रहे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 21, 2020
बड़ी से बड़ी परेशानी को उन्होंने अकेले झेला। हर परेशानी के सामने वह स्वयं चट्टान बनकर तब तक खड़े रहे, जब तक कि उन्होंने उसे मिटा नहीं दिया। #FathersDay


