Top
Begin typing your search above and press return to search.

नई नहीं वही सपा है जिसने यूपी को आतंक और अपराध में धकेला : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सपा नहीं, वही है जिसने यूपी को आतंक, अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया था

नई नहीं वही सपा है जिसने यूपी को आतंक और अपराध में धकेला : नड्डा
X

महाराजगंज/कुशीनगर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सपा नहीं, वही है जिसने यूपी को आतंक, अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया था। नड्डा आज यहां महाराजगंज और रामकोला कुशीनगर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सपा बसपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि ये नई सपा नहीं, वही सपा है जिसने यूपी को आतंक, अपराध और भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया था। ये वही अखिलेश यादव हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी और लखनऊ में हुए आतंकी हमले और रामपुर में सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले में गिरफ्तार आतंकियों पर से 15 मामले हटा लिए थे। बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से अखिलेश यादव के निर्णय पर रोक लगी और आतंकियों को फांसी और उम्रकैद की सजा हुई। अहमदाबाद बम ब्लास्ट के गुनाहगार मोहम्मद सैफ का पिता शादाब अहमद भी सपा और अखिलेश यादव से ही जुड़ा हुआ है। वाह रे अखिलेश यादव एक ओर उत्तर प्रदेश में आतंकी तो तांडव करें, निर्दोष लोगों की जानें लें और मुख्यमंत्री आतंकियों को बचाए और आतंकवादियों को बचाने को वह सामाजिक सौहाद्र्र का नाम दे! ये किस तरह की नीति है?

नड्डा ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी खुलेआम दनदनाते घूमते थे। आज योगी आदित्यनाथ सरकार में ये सभी माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं। उस समय अखिलेश यादव की आंखों पर तुष्टिकरण की राजनीति का चश्मा चढ़ा हुआ था, इसलिए माफियाओं का बोलबाला था। योगी आदित्यनाथ जी ने कानून के अनुसार काम किया, इसलिए ये माफिया आज जेल की हवा खा रहे हैं। यदि इन माफियाओं को जेल में ही रखना है तो एक बार पुन: भाजपा की यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार बनानी होगी। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के शासन में यूपी में दुर्गा पूजा और सरस्वती पूजा में प्रतिमा विसर्जन के समय भी मुसीबत आती थी और सपा-बसपा की सरकारों का रवैया काफी पक्षपातपूर्ण होता था। आज भाजपा की सरकार में कहीं कोई दिक्कत नहीं है। अखिलेश सरकार में गुंडा राज और माफिया राज था, आज योगी आदित्यनाथ में यूपी में न तो गुंडा राज है और न ही माफिया राज।

उन्होंने कहा कि यूपी में पुन: योगी आदित्यनाथ सरकार बनने पर किसानों को सिंचाई के लिए कोई बिजली बिल नहीं देना होगा। गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान मिलेगा। यदि इस भुगतान में देरी होती है तो चीनी मिलों को इस पर ब्याज देना होगा। 12वीं पास करने वाली हर छात्रा को हमारी सरकार मुफ्त स्कूटी देगी। इंटर में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा। यूपी में फिर से हमारी सरकार बनने पर माता-बहनों को हर होली और दीवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जाएगा। यूपी की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मेरठ, बहराइच, आजमगढ़, अलीगढ़, रामपुर आदि जगहों पर एंटी टेररिस्ट स्क्वाड सेंटर बनाए जायेंगे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it