खुले में नहीं तो ऑनलाइन बिक रहे पटाखे
सर्वोच्च न्यायालय की ओर से एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध का दिवाली पर पटाखे फोड़ने के शौकीन लोगों पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है

नोएडा। सर्वोच्च न्यायालय की ओर से एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध का दिवाली पर पटाखे फोड़ने के शौकीन लोगों पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। दरअसल, इस आदेश का पालन करने के साथ ही व्यापारियों ने ऑनलाइन पटाखे बेचने का नया तरीका इजाद कर लिया है। व्यापारी अलग-अलग साइट्स बनाकर ऑनलाइन ऑर्डर लेकर घर तक पटाखों की डीलिवरी कर रहे हैं। अधिकांश डीलिवरी सोमवार और मंगलवार को होंगी। ये साइट्स मुख्य रूप से एनसीआर जैसे दिल्ली, नोएडा, गुडगांव, फरीदाबाद व गाजियाबाद में डिलीवरी दे रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार वह खुले में हो रही पटाखों की बिक्री को ही रोक सकते हैं। अगर कोई घरेलू इस्तेमाल के लिए पटाखे लेकर जा रहा है, तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती है। इसका सीधा फायदा ऑनलाइन साइट्स को मिल रहा है। इससे अदालत का आदेश काफी हद तक अप्रभावी होता नजर आ रहा है। अब तक आपको बाजार में पटाखा लेने जाना पड़ता था, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय की एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक के बाद ऑनलाइन पटाखा बेची जा रही है। घर तक पटाखों की होम डिलीवरी करा रही है।
दिवाली के इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा कमाई करने के लिए ये साइट्स फ्री होम डिलीवरी की सुविधा भी दे रही है। एनसीआर में इंटरनेट पर एक क्लिक करते ही तमाम पटाखा ब्रांड कंपनियों से ऑनलाइन पटाखा खरीद सकते हैं। ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में अपने असहज भी महसूस कर रहे है।
कुछ प्रतिशत आएगी कमी
हालांकि ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोग ही इन बेवसाइटों को ढूंढ कर इन पर पटाखों की खरीदारी कर रही है। खास बात यह है कि पेमेंट भी होम डीलिवरी के बाद ही करना है। ऐसे में लोग खरीदारी कर रहे है। लेकिन खुले में बिकने वाले पटाखों पर पूर्णता प्रतिबंध है। ऐसे में इस बार की दिवाली पर पटाखों की गूंज तो आएगी लेकिन उतनी नहीं जितना हर बार होती है।


