शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत रामानुजनगर विकासखण्ड अंतर्गत संकुल केन्द्र परशुरामपुर, रामेश्वरम, सागरपुर, एवं सोनपुर के संकूल केन्द्रों के प्रमुखों एवं शिक्षकों की कार्यशाला ली।

सूरजपुर। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत रामानुजनगर विकासखण्ड अंतर्गत संकुल केन्द्र परशुरामपुर, रामेश्वरम, सागरपुर, एवं सोनपुर के संकूल केन्द्रों के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों एवं शिक्षकों की कार्यशाला ली।
कलेक्टर ने उपस्थित संस्था प्रमुखों, शिक्षकों, संकुल समन्वयकों एवं संकुल केन्द्रों के प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। आगामी कक्षा 5 वीें से 12 वीे तक आयोजित परीक्षाओं के मद्देनजर पाठ्यक्रमों का शत्प्रतिशत पूर्ण कराना शिक्षकों का पहला दायित्व होना चाहिए।
कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि शिक्षक विद्यालय में नियमित उपस्थित हेाकर निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार पठन -पाठन का कार्य करें, कलेक्टर ने विद्यालय स्तर पर कक्षा सजावट, प्रतियोगिता सहित आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता जन सहयोग तथा शिक्षक के सहयोग से करने पर बल दिया। वहीं शिक्षक की कमी वाले विद्यालय का चयन कर पंचायत के माध्यम से मानसेवी शिक्षकों की व्यवस्था तथा विद्यालय कैंपस में पुराने जर्जर भवनों का चिन्हांकन तकनीकि विभाग के माध्यम से हटाने की कार्यवाही करने को कहा।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी साक्षर भारत अजय मिश्रा, रामानुजनगर, मण्डल संयोजक अशोक उपाध्याय, सहित दोनों संकूलों के संस्था प्रमुख संकुल प्रभारी,जनशिक्षक एवं शिक्षक -शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


