Begin typing your search above and press return to search.
मैक्सिको और वियतनाम से जुड़े टीटीपी-11 के अंतिम समझौते की जानकारी नहीं : तारो असो
जापान के वित्त मंत्री तारो असो ने आज कहा कि मैक्सिको और वियतनाम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों के कारण प्रशांत तटीय साझेदारी (टीपीपी) के 11 सदस्यों के बीच एक अंतिम समझौता होने की जानकारी नहीं है

टोक्यो। जापान के वित्त मंत्री तारो असो ने आज कहा कि मैक्सिको और वियतनाम से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों के कारण प्रशांत तटीय साझेदारी (टीपीपी) के 11 सदस्यों के बीच एक अंतिम समझौता होने की जानकारी नहीं है। असो ने पत्रकारों को मंत्रि परिषद की बैठक के बाद बताया कि टीपीपी-11 के बीच समझौता वैश्विक व्यापाद के लिए अच्छा कदम होगा।
अमेरिका के पीछे हटने के बाद समझौते को आगे बढ़ाने पर चर्चा के लिए एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) के शिखर सम्मेलन के दौरान 11 देशों के मंत्रियों ने वियतनाम के दानांग में बैठक की थी।
मैक्सिको के व्यापार मंत्री ने कल कहा था कि टीपीपी राष्ट्रों में बातचीत के बाद समझौता हो गया है, लेकिन उन्होंने इस समझौते से जुड़ी कोई अन्य जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा 10 नवंबर को की जाएगी।
Next Story


