कांग्रेस से नाराज नहीं, बीजेपी में नहीं जाऊंगा न पार्टी बनाऊंगा : वाघेला
गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री वाघेला ने कहा कि वह कांग्रेस से नाराज नहीं है तथा भाजपा में शामिल नहीं होंगे अथवा नयी पार्टी नहीं बनायेंगे
गांधीनगर। गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा विधानसभा में विपक्ष के नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शंकरसिंह वाघेला ने आज एक बार फिर कहा कि वह कांग्रेस से नाराज नहीं है तथा भाजपा में शामिल नहीं होंगे अथवा नयी पार्टी नहीं बनायेंगे।
लंबे समय से उनकी कांग्रेस से कथित नाराजगी तथा पार्टी छोड कर भाजपा में वापस लौटने की अटकलों के बीच आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में वाघेला ने कहा कि उनके बारे में डेढ माह से मीडिया में भी गलत खबरें चल रही हैं। उन्होंने पहले भी दो बार कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनना नहीं चाहते। वह कांग्रेस नहीं छोडेंगे अथवा नयी पार्टी नहीं बनायेंगे। वह भाजपा में भी वापसी नहीं करेंगे।
उन्होंने हालांकि अपने पूर्व के राजनीतिक जीवन की चर्चा में जनसंघ तथा भारतीय जनता पार्टी के साथ अपने जुडाव का भी जिक्र किया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे कांग्रेस को नुकसान हो।
गुजरात में पूर्व में मुख्यमंत्री रह चुके श्री वाघेला ने कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करे ताकि उन्हें चुनाव रूपी परीक्षा के लिए हाेमवर्क का समय मिल सके। उन्होंने कहा कि वह आगामी 24 जून को अपने शुभचिंतकों के साथ बैठक के बाद अपनी आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे।


