Top
Begin typing your search above and press return to search.

प्रधानमंत्री मोदी का बंगाल-असम दौरा आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे। पीएम मोदी बंगाल के नदिया जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी का बंगाल-असम दौरा आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
X

नदिया जिले में रैली और 3200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

  • टीएमसी पर हमला, कहा भाजपा ही जनता की उम्मीद
  • गुवाहाटी में नए अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
  • 2026 विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रूप से अहम दौरा

नदिया/गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल और असम का दौरा करेंगे। पीएम मोदी बंगाल के नदिया जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, असम के गुवाहाटी में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे।

अपने बंगाल-असम दौरे से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर सिलसिलेवार पोस्ट कर लिखा कि शनिवार दोपहर (20 दिसंबर) को, मैं राणाघाट में भाजपा की रैली को संबोधित करूंगा। पश्चिम बंगाल के लोग केंद्र सरकार की कई जनहितकारी पहलों से लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर, वे हर क्षेत्र में टीएमसी के कुशासन के कारण कष्ट झेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टीएमसी की लूट और धमकियों ने सारी हदें पार कर दी हैं, इसीलिए भाजपा ही जनता की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे पोस्ट में कहा कि मुझे शनिवार को पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच रहने की बहुत खुशी है। सुबह लगभग 11:15 बजे, मैं नादिया जिले के राणाघाट में एक जनसभा में शामिल होऊंगा, जहां 3200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा या उनकी आधारशिला रखी जाएगी। इन परियोजनाओं में शामिल हैं एनएचएस-34 के बरजागुली-कृष्णानगर खंड के 66.7 किलोमीटर लंबे 4-लेन मार्ग का उद्घाटन और एनएचएस-34 के बारासात-बरजागुली खंड के 4-लेन मार्ग की आधारशिला रखना। इससे कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच संपर्क बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि मैं 20 दिसंबर को असम के गुवाहाटी पहुंचूंगा। दोपहर में लोकप्रिया गोपीनाथ बरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन होगा। यह असम के बुनियादी ढांचे के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। बढ़ी हुई क्षमता का मतलब है बेहतर जीवन स्तर और वाणिज्य एवं पर्यटन को बढ़ावा देना।

बता दें कि 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है। अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी नदिया जिले के ताहेरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब राज्य में एसआईआर को लेकर सियासी विवाद गहराया हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस एसआईआर प्रक्रिया का विरोध कर रही है और इसे लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही है।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ताहेरपुर की रैली में प्रधानमंत्री मोदी एसआईआर मुद्दे पर पश्चिम बंगाल सरकार को घेर सकते हैं। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को भी जनता के सामने रख सकते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it