प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि: मणिपुर के 75,000 से ज्यादा किसानों को मिले 18 करोड़ रुपए
मणिपुर के लगभग 75,000 किसानों को शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत लगभग 18 करोड़ रुपए मिले
इंफाल। मणिपुर के लगभग 75,000 किसानों को शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत लगभग 18 करोड़ रुपए मिले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम-किसान दिवस' के अवसर पर वाराणसी में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान यह धनराशि जारी की। देश भर के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 20,500 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए।
आईसीएआर रिसर्च कॉम्प्लेक्स मणिपुर केंद्र लाम्फेलपट ने अपने कृषि विज्ञान केंद्रों के साथ मिलकर एनईएच रीजन के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इंफाल के कुलपति डॉ. अनुपम मिश्रा, आईसीएआर मणिपुर केंद्र की प्रमुख डॉ. चौ. बसुधा देवी, मणिपुर सरकार के कृषि विभाग के निदेशक पीटर सलाम और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा धनराशि जारी करने का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान चयनित किसानों को फसल के बीज भी प्रदान किए गए। मणिपुर सरकार के कृषि विभाग के निदेशक पीटर सलाम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की गई है। इसके तहत किसानों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई है। इसी के तहत पीएम किसान दिवस का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम में शामिल हुए इम्फाल पूर्व के रहने वाले किसान थियाम रॉबिन सिंह ने वित्तीय सहायता के लिए सरकार का धन्यवाद किया। वहीं, इम्फाल पश्चिम के रहने वाले किसान के. कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत साल में 6 हजार रुपए मिलते हैं। इसके लिए पीएम मोदी का बहुत-बहुत शुक्रिया।




