मणिपुर अग्निशमन सेवा का हुआ विस्तार, बेड़े में शामिल हुए 18 नए जल-बचाव वाहन
मणिपुर अग्निशमन सेवा विभाग ने सोमवार को इम्फाल स्थित अग्निशमन सेवा निदेशालय में नए जल-बचाव वाहनों को हरी झंडी दिखाई

मणिपुर अग्निशमन सेवा का विस्तार, बेड़े में शामिल हुए 18 जल-बचाव वाहन
- आपदा प्रबंधन को मजबूती, मणिपुर में अग्निशमन सेवा को मिले नए उपकरण
- दुर्गम इलाकों में बचाव कार्य के लिए मणिपुर को मिले अत्याधुनिक जल-बचाव वाहन
इंफाल। मणिपुर अग्निशमन सेवा विभाग ने सोमवार को इम्फाल स्थित अग्निशमन सेवा निदेशालय में नए जल-बचाव वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस समारोह का नेतृत्व मणिपुर सरकार के गृह आयुक्त एन. अशोक कुमार ने किया।
राज्य की अग्निशमन सेवाओं के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 15वें वित्त आयोग द्वारा आवंटित राशि के अंतर्गत बेड़े में कुल 18 नए वाहन शामिल किए गए। नए खरीदे गए वाहनों में खोज एवं बचाव उपकरणों से सुसज्जित 14 जल-बचाव वाहन, भेदी सुविधाओं से युक्त 1 जल-बचाव वाहन और जल धुंध तकनीक से युक्त 3 मिनी जल-बचाव वाहन शामिल हैं। गृह आयुक्त ने नए खरीदे गए अग्निशमन और बचाव उपकरणों को रखने के लिए बनाए जा रहे एक नए स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया।
आईएएनएस से बात करते हुए मणिपुर अग्निशमन सेवा के उप-अधिकारी एन. जिला सिंह ने कहा कि मणिपुर अग्निशमन सेवा ने आपदा प्रतिक्रिया को मजबूत करने के लिए 18 नए जल-बचाव वाहन खरीदे हैं। गृह आयुक्त एन. अशोक कुमार ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि 15वें वित्त आयोग द्वारा आवंटित राशि के अंतर्गत ये नए वाहन लाए गए हैं। लंबे समय से इनकी जरूरत भी थी। उन्होंने कहा कि इससे काफी मदद मिलेगी।
वहीं, उप-अधिकारी एन. जिला सिंह ने आगे कहा कि इन विशेष वाहनों से राज्य भर में अग्निशमन क्षमताओं को मजबूत करने और मौजूदा इकाइयों की परिचालन दक्षता में वृद्धि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इससे आपदा के समय काफी सहायता मिलेगी। दुर्गम इलाकों में पहुंचने और बचाव कार्य को सक्रियता बढ़ेगी। घटनास्थल पर समय पर और आसानी से सुविधा पहुंचाई जा सकेगी।
इस अवसर पर राजकुमार मयंगलम्बम, उपायुक्त, इम्फाल पश्चिम, रविंदर शर्मा, कमांडेंट, 143 बटालियन सीआरपीएफ, मयंगबम वीटो सिंह, संयुक्त सचिव (गृह) एवं निदेशक, युवा मामले एवं खेल, और एल. नवचंद्र सिंह, निदेशक, मणिपुर अग्निशमन सेवा उपस्थित थे।


