मशीनों से साफ होंगे उत्तर रेलवे के स्टेशन
स्वच्छता सेवा अभियान के तहत नई दिल्ली पर आज उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने दौरा किया और श्रमदान कर मशीन से सफाई प्रणाली की शुरूआत की
नई दिल्ली। स्वच्छता सेवा अभियान के तहत नई दिल्ली पर आज उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने दौरा किया और श्रमदान कर मशीन से सफाई प्रणाली की शुरूआत की। नई दिल्ली पर रोजाना करीबन पांच लाख लोगों का 356 रेलगाड़ियों द्वारा आवाजाही होती है। यहां मशीनों से अब सभी प्रमुख प्लेटफॉर्मों, आसपास के इलाके, फुटओवर ब्रिजों की सफाई की जाएगी।
सफाई की जिम्मेदारी और पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन को जोन और उपजोन में बांटा गया है। मशीन और कर्मचारियों की तैनाती के विवरण के साथ साथ प्रत्येक उपजोन की निर्धारित समय सीमा पर सफाई होगी। यहां साफ-सफाई के लिए 28 आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा जो कि प्रति घंटे 6500 वर्गमीटर की सफाई के लिए झाडूओं के स्थान पर वैक्यूम स्वीपिंग के आधार पर सफाई करेंगी। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आरके कुलश्रेष्ठ ने कहा कि यह यांत्रिक क्लीनिंग प्रणाली स्टेशन के स्वच्छता स्तर को बेहतर करेगी।
इस प्रणाली को छह महीनों के भीतर उत्तर रेलवे के अन्य बड़े स्टेशनों पर भी शुरू किया जायेगा। वहीं आज से अजमेरी गेट और पहाडग़ंज की ओर स्थित सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक मार्शल सेवा की भी शुरूआत की गई। इस सेवा से इन क्षेत्रों में भीड-भाड़ को कम करने और यातायात को व्यवस्थित ढंग से चलाने में मदद मिलेगी।


