उत्तर कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप में ‘परमाणु हथियारों पर पूर्ण रोक’ चाहता है: मून जे-इन
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने आज कहा कि उत्तर कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप में ‘परमाणु हथियारों पर पूर्ण रोक’ चाहता है और इसके लिए उसने पहले दक्षिण सागर से अमेरिका की सेनाएं हटाने की शर्त की भ

सोल। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने आज कहा कि उत्तर कोरिया कोरियाई प्रायद्वीप में ‘परमाणु हथियारों पर पूर्ण रोक’ चाहता है और इसके लिए उसने पहले दक्षिण सागर से अमेरिका की सेनाएं हटाने की शर्त की भी मांग नहीं की है।
मून ने कहा कि दोनों कोरियाई देशों के संबंध बेहतर होने मुश्किल नहीं हैं। दोनों कोरियाई देशों और अमेरिका तथा उत्तर कोरिया के बीच योजनाबद्ध तरीके से बैठकें करके उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को रोका जा सकता है।
मून ने पत्रकारों को कहा, “ उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों पर पूर्ण रोक की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कोई ऐसी शर्त नहीं रखी है जिसे अमेरिका पूरा न कर सके जैसे दक्षिण कोरिया से अमेरिका की सेनाएं हटाना। उत्तर कोरिया केवल शत्रुतापूर्ण नीतियों को खत्म करवाना चाहता है।”
मून ने संभावना जतायी कि उनको शांति समझौते की संभावना दिखाई देती हैं और अगर उत्तर कोरिया अपने परमाणु कार्यक्रमों पर रोक लगाता है तो उसकी अर्थव्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय सहायता मिलना भी संभव है।


