उत्तर कोरिया ने अज्ञात मिसाइल का परीक्षण किया
उत्तर कोरिया ने छोटी दूरी की मिसाइल के परीक्षण के एक सप्ताह से भी कम समय के बाद अब एक और अज्ञात मिसाइल का परीक्षण किया

सोल । उत्तर कोरिया ने छोटी दूरी की मिसाइल के परीक्षण के एक सप्ताह से भी कम समय के बाद अब एक और अज्ञात मिसाइल का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी है।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के मुताबिक यह मिसाइल प्योंगयांग के उत्तरी क्षेत्र सीनो री से पूर्व की तरफ छोड़ी गई। बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार उत्तर कोरिया ने शनिवार को पूर्वी तट से कई मिसाइलें समुद्र में छोड़ी हैं। इस बीच अमेरिका के एक प्रतिनिधि परमाणु गतिरोध को रोकने के लिए सोल पहुंच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष वियतनाम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच हुई बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई थी।
दक्षिण कोरिया की सेना के अनुसार मिसाइल स्थानीय समयानुसार शाम चार बजकर 30 मिनट पर उसे कोई जानकारी दिए बिना छोड़ी गई थी।
प्रवक्ता किम जून-राक ने कहा, “हम अभी पता लगा रहे हैं कि मिसाइल एक थी या अनेक थी।


