उत्तर कोरिया से अभी भी परमाणु खतरा बना हुआ है: माइक पोम्पियो
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अमेरिकी सासंदो को बताया कि उत्तर कोरिया से अभी भी परमाणु खतरा बना हुआ है

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अमेरिकी सासंदो को बताया कि उत्तर कोरिया से अभी भी परमाणु खतरा बना हुआ है।
हालांकि पोम्पियो ने डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट का बचाव किया, जिसमें प्योंगयांग को खतरा नहीं बताया गया था।
Universal access to affordable and reliable energy strengthens the energy security of the U.S., our allies, and our partners. We will remove barriers to energy development and trade, and promote exports of U.S. energy resources, technologies, and services. #WGC2018 pic.twitter.com/D6f3ZZ6MBS
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) June 27, 2018
पोम्पियो ने बुधवार को कहा, "मैं ट्रंप की धारणा को लेकर आश्वस्त हूं कि खतरे कम हुआ है।"
'सीएनएन' ने पोम्पियो के हवाले से बताया, "मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई संदेह है। हमने तनाव के स्तर को कम किया है।"
पोम्पियो ने यह भी पुष्टि की कि उत्तर कोरिया को कोरियाई युद्ध के दौरान देश में मारे गए अमेरिकी सैनिक के अवशेषों को वापस करना है।


