क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर साइबर हमलों के पीछे उत्तर कोरिया के हैकरों का हाथ: दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया ने कहा है कि इस वर्ष उसके क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर हुए साइबर हमलों के पीछे उत्तर कोरिया के हैकरों का हाथ था जिसमें 7.6 अरब वोन (लगभग 70 लाख डॉलर) की चोरी हुई थी

सोल। दक्षिण कोरिया ने कहा है कि इस वर्ष उसके क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर हुए साइबर हमलों के पीछे उत्तर कोरिया के हैकरों का हाथ था जिसमें 7.6 अरब वोन (लगभग 70 लाख डॉलर) की चोरी हुई थी।
द. कोरिया के एक अखबार में दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) के हवाले से आज छपी रिपोर्ट के अनुसार उ. कोरिया के हैकरों ने गत जून महीने में दुनिया में सबसे व्यस्त एक्सचेंज बिटथंब के 36 हजार खाता धारकों की निजी जानकारियां चुरा ली थी।
इसके साथ ही उ. कोरिया के हैकरों ने गत अप्रैल में तत्कालीन यापिजोन जिसे अब यौबिट नाम से जाना जाता है तथा सितंबर में कॉइनिस एक्सचेंज के खाता धारकों की भी निजी जानकारियां चुराई थीं।
द. कोरिया की इंटरनेट सुरक्षा एजेंसी (केआईएसए) ने जानकारी दी है कि उ. कोरिया हैकरों ने मैलवेयर ईमेल के जरिए गत अक्टूबर महीने में 10 क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज की जानकारियां चुराई थी।
एनआईएस ने बताया कि हैकरों ने क्रिप्टोकरेंसी एजेंसी की जानकारियां चुराने के लिए 2014 और 2016 में क्रमश: सोनी पिक्चर्स तथा बंगलादेश के सेंट्रल बैंक के इंटरनेट के हैक करने के तरीके को अपनाया था।


