उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम छोड़ता प्रतीत नहीं हो रहा: आईएईए
अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, परमाणु मुक्त होने का संकल्प जताने के बावजूद उत्तर कोरिया अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ता हुआ नहीं प्रतीत हो रहा है

वियना। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, परमाणु मुक्त होने का संकल्प जताने के बावजूद उत्तर कोरिया अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ता हुआ नहीं प्रतीत हो रहा है।
संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानीकर्ता ने कहा कि ऐसे कोई संकेत नहीं है कि देश ने अपनी परमाणु हथियार विकसित करने की गतिविधियों को बंद कर दिया है। इसके बजाय निश्चित रेडियोकेमिकल स्थलों पर चल रहे काम के संकेत मिल रहे हैं।
समाचार एजेंसी एफे ने आईएईए के हवाले से कहा, "डीपीआरके (उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया का जिक्र करते हुए) के परमाणु कार्यक्रम के विकास व इससे जुड़े डीपीआरके के बयान गंभीर चिंता पैदा करते हैं।"
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जून में सिंगापुर में एक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें किम जोंग ने ट्रंप को कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मुक्त करने का संकल्प लिया था।
आईएईए ने उत्तर कोरिया व वाशिंगटन के बीच किसी भविष्य के परमाणु समझौते के सत्यापन का प्रस्ताव दिया था लेकिन, उत्तर कोरिया ने एजेंसी के निरीक्षकों को 2009 से देश में आने की अनुमति देने से इनकार किया हुआ है।
एजेंसी ने रिपोर्ट में कहा, "चूंकि एजेंसी डीपीआरके में सत्यापन गतिविधियों को अंजाम देने में असमर्थ रही है, इसलिए डीपीआरके के परमाणु कार्यक्रम के बारे में जानकारी सीमित है।"


